हरियाणा के युवाओं के लिए जरूरी खबर है। वे युवा जो शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए शानदार मौका है। बता दें कि टीजीटी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है, जो कल खत्म हो जाएगी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से इन पदों के लिए निकाली गई वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की कल यानी 15 मार्च, 2023 को अंतिम तारीख है। उम्मीदवारों को इसके बाद दूसरा मौका नहीं मिलेगा इशलिए आज ही अप्लाई कर दें। ध्यान दें कि उम्मीदवार 20 मार्च, 2023 तक भर्ती के लिए आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा। इस वैकेंसी के माध्यम से 7 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जानी है।
महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ होने के तारीख: 23 फरवरी, 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख: 15 मार्च, 2023
शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख: 20 मार्च, 2023
क्वालिफिकेशन
बता दें कि उम्मीदवार के पास बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा, भिवानी (Board of School Education Haryana, Bhiwani) द्वारा आयोजित आवेदित पद के लिए संबंधित विषय में हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी) पास होनी चाहिए या स्कूल टीचर्स एलिजबिलिटी टेस्ट (STET) पास होने वाले उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ये है सेलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती में उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि एग्जाम में सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे। प्रश्न पत्र दो भाषाओं में (अंग्रेजी और हिंदी) होगा। टीजीटी पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन (ओएमआर आधार) लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं, इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-
विदेश में करना चाहते हैं नौकरी? इस देश ने स्किल माइग्रेंट वर्कर्स के लिए लॉन्च किया रिकवरी वीजा, जानें कैसे करना है अप्लाई
जानें आज ही क्यों मनाया जाता है मैथमेटिक्स डे, पढ़ें यहां
Latest Education News