A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा Bihar Board 12th Result 2021: अगर वेबसाइट हो जाए क्रैश तो SMS से ऐसे पता करें अपना 12वीं परीक्षा का रिजल्ट

Bihar Board 12th Result 2021: अगर वेबसाइट हो जाए क्रैश तो SMS से ऐसे पता करें अपना 12वीं परीक्षा का रिजल्ट

रिजल्ट bseb 12th result 2021 जारी होने के बाद सर्च ज्यादा होने की वजह वेबसाइट क्रैश हो जाती है और खुलती नहीं है. इससे छात्रों को रिजल्ट (bseb 12th result 2021 ) देखने में दिक्कत होती है. इसलिए हम यहां ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से छात्र रिजल्ट (bseb 12th result 2021 ) आसानी से चेक कर सकेंगे.

Bihar Board 12th Result 2021: अगर वेबसाइट हो जाए क्रैश तो SMS से ऐसे पता करें अपना 12वीं परीक्षा का - India TV Hindi Image Source : FILE Bihar Board 12th Result 2021: अगर वेबसाइट हो जाए क्रैश तो SMS से ऐसे पता करें अपना 12वीं परीक्षा का रिजल्टHow to check BSEB bihar board 12th intermediate result 2021 through SMS लेकिन रिजल्ट bseb 12th result 2021 जारी होने के बाद सर्च ज्यादा होने की वजह वेबसाइट क्रैश हो जाती है और खुलती नहीं है. इसस

BIHAR BOARD 12TH EXAM RESULTS 2021: बिहार बोर्ड के 12वीं कक्षा के नतीजे आज 3 बजे दोपहर को घोषित कर दिए जाएंगे। 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट -biharboardonline.bihar.gov.in पर नजर बनाकर रखें। लेकिन रिजल्ट bseb 12th result 2021 जारी होने के बाद सर्च ज्यादा होने की वजह वेबसाइट क्रैश हो जाती है और खुलती नहीं है. इससे छात्रों को रिजल्ट (bseb 12th result 2021 ) देखने में दिक्कत होती है. इसलिए हम यहां  ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से छात्र रिजल्ट (bseb 12th result 2021 ) आसानी से चेक कर सकेंगे.

एसएमएस (SMS) के जरिए-
एसएमएस के जरिए भी  12वीं के छात्र अपना रिजल्ट (bseb 12th result 2021 ) देख सकते हैं। छात्र, अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स पर जाएं। साइंस के छात्र BSEB12S स्पेस अपना रोल नंबर टाइप करें। आर्ट्स के लिए BSEB12A स्पेस अपना रोल नंबर टाइप करें और कॉमर्स के स्टूडेंट्स BSEB12C स्पेस अपना रोल नंबर टाइप करके इस मैसेज को 56263 नंबर पर भेज दें। थोड़ी देर बार रिवर्ट मैसेज में रिजल्ट आ जाएगा।

Bihar Board 12 Result 2021:  इस साल कितने छात्रों ने दी परीक्षा 
इस साल, 13.5 लाख छात्र बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में उपस्थित हुए हैं। नतीजे जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकेंगे. 

इन वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजे
जो छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए हैं वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर biharboardonline.bihar.gov.in. रिजल्ट जारी होने के बाद चेक कर सकेंगे साथ ही छात्र bsebbihar.com  पर भी नतीजे चेक कर सकेंगे

Bihar Board 12th Result 2021: इन स्टेप्स से चेक करें 12वीं परीक्षा के परिणाम

  •  सबसे पहले  बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in. पर जाएं
  • अब होम पेज मे जहां रिजल्ट लिखा हुआ है उसपर क्लिक करें।
  • Class 12 Intermediate Results." जहां लिखा हुआ है उस लिंक पर क्लिक करें।
  •  अपनी स्ट्रीम चुने और अपना रोल नंबर डालें।
  • अब सबमिट पर क्लिक करें, आपका 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट स्क्रीन पर आजाएगा।
  • रिजल्ट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें। 

यह भी पढ़ें Bihar Board 12th Result 2021: आज 3 बजे जारी होंगे बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजे, इन वेबसाइट पर करें चेक

यह भी पढ़ें Bihar Board 12th Result 2021: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होने का टाइम, ऑफिशियल वेबसाइट, यहां पढ़ें सारी अपडेट

 

Latest Education News