A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा Haryana Board Exams 2021: हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 20 अप्रैल से होंगी शुरू, इस दिन जारी होंगे नतीजे

Haryana Board Exams 2021: हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 20 अप्रैल से होंगी शुरू, इस दिन जारी होंगे नतीजे

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं 12वीं की वार्षिक परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होंगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इसकी मंजूरी दे दी है। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर 14 जनवरी को हुई ऑनलाइन बैठक में रखे प्रस्तावों का निदेशक ने अनुमोदित कर दिया है।

<p><span style="color: #333333; font-family: sans-serif,...- India TV Hindi Image Source : FILE haryana board

भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं 12वीं की वार्षिक परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होंगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इसकी मंजूरी दे दी है। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर 14 जनवरी को हुई ऑनलाइन बैठक में रखे प्रस्तावों का निदेशक ने अनुमोदित कर दिया है।

निदेशक शैक्षणिक माध्यमिक शिक्षा हरियाणा पंचकूला ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव को भेजे अनुमोदन पत्र में यह स्पष्ट किया है कि 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होंगी और 31 मई तक चलेंगी।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अनुमति मिल गई है। उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल से शुरू होकर 31 मई तक बोर्ड परीक्षाएं होंगी। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी के चलते पाठ्यक्रम में 30 प्रतितश कटौती की गई है एवं पहली बार 50 प्रतशित बहु विकल्पीय प्रश्न आएंगे।

Latest Education News