A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा Haryana Board ने 9वीं, 12वीं कक्षाओं के लिए बदला परीक्षा का समय, अब इस समय पर होगी परीक्षा

Haryana Board ने 9वीं, 12वीं कक्षाओं के लिए बदला परीक्षा का समय, अब इस समय पर होगी परीक्षा

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, HBSE 26 मार्च से कक्षा 9 और 11 की परीक्षाएं आयोजित करेगा। परीक्षा के लिए समय पहले सुबह 8:30 बजे से सुबह 10:00 बजे तक संशोधित किया गया है।

<p>Haryana Board Class 9, 11 Exams 2021 timing revised</p>- India TV Hindi Image Source : HARYANA BOARD Haryana Board Class 9, 11 Exams 2021 timing revised

Haryana Board Class 9, 11 Exams 2021: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, HBSE 26 मार्च से कक्षा 9 और 11 की परीक्षाएं आयोजित करेगा। परीक्षा के लिए समय पहले सुबह 8:30 बजे से सुबह 10:00 बजे तक संशोधित किया गया है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ जगबीर सिंह ने कहा कि परीक्षा आधिकारिक बयान में सुबह 8:30 से 11 बजे तक निर्धारित समय के स्थान पर सुबह 10 से 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

कक्षा 9 और 11 की परीक्षाओं की डेट शीट आधिकारिक वेबसाइट bseh.or.in पर भी जारी कर दी गई है। कक्षा के लिए परीक्षा 30 मार्च से शुरू होगी और 17 अप्रैल को समाप्त होगी, जबकि कक्षा 11 के लिए 26 मार्च से शुरू होगी और 23 अप्रैल, 2021 को समाप्त होगी। एचबीएसई कक्षा 9, 11 परीक्षा 2021 की डेट शीट अब ऑनलाइन उपलब्ध है। 

हरियाणा बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि कोरोनावायरस के कारण सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि वे सरकार की ओर से जारी हिदायतों की पालन करते हुए परीक्षा केन्द्र पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाना सुनिश्चित करें। छात्रों को अपने साथ पारदर्शी हैड सैनेटाइजर एवं स्वयं के पीने का पानी की बोतल साथ लेकर आना होगा।

Latest Education News