हरियाणा बोर्ड परीक्षा: हरियाणा बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। हरियाणा बोर्ड की तरफ से जल्द ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को जारी कर दिया जाएगा। हरियाणा बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र आधिकारिक बीएसईएच वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। एक बार जारी होने के बाद स्कूल आधिकारिक बीएसईएच वेबसाइट - bseh.org.in से डाउनलोड कर सकेंगे। जानकारी दे दें कि केवल स्कूल प्रमुख ही हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे।
बीएसईएच कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए, सभी स्कूल प्रमुखों को अपने स्कूल की पंजीकृत आईडी के साथ लॉग इन करना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एडमिट कार्ड को कल जारी किया जा सकता है, हालांकि अभी इस बात की ऑफिशियल जानकारी नहीं है।
बता दें कि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
कब से शुरू हो रही परीक्षा
हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी और 26 मार्च 2024 को समाप्त होगी। कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएगी। कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के लिए परीक्षा सभी दिन दोपहर 12.30 से 3 बजे तक एकल पाली में आयोजित की जाएगी।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल फरवरी/मार्च 2024 में आयोजित होने वाली हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं में कुल 5,25,353 छात्र उपस्थित होंगे। इनमें से 3,03,869 छात्रों ने माध्यमिक परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है और 2,21,484 छात्रों ने वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है।
ये भी पढ़ें- एक ऐसा जीव जिसके पास एक नहीं बल्कि 32 दिमाग होते हैं, जानें
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पूंछे गए इन 10 सवालों के जानें सही जवाब
Latest Education News