A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा गुजरात बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की एग्जाम डेटशीट जारी की, इस तारीख से शुरू हो जाएगी परीक्षा

गुजरात बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की एग्जाम डेटशीट जारी की, इस तारीख से शुरू हो जाएगी परीक्षा

गुजरात बोर्ड का तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए विषयवार डेटशीट जारी कर दी गई है। छात्र डेटशीट को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

गुजरात बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी कर दी है।(सांकेतिक फोटो)- India TV Hindi Image Source : PTI गुजरात बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी कर दी है।(सांकेतिक फोटो)

गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड(GSEB) की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए विषयवार डेटशीट जारी कर दी गई है। जो छात्र गुजरात बोर्ड परीक्षा में इस साल बैठने जा रहे हैं यानी एग्जाम में पार्टिसिपेट करने वाले हैं, तो वो इसकी आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर डेटशीट को चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

राज्य के शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

गुजरात के शिक्षा मंत्री ने डॉ. कुबेर डिंडोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपने ट्विटर हैंडल से इन बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट को ट्वीट करते हुए घोषणा की। 

14 मार्च से शुरू एग्जाम

घोषणा के मुताबिक गुजरात बोर्ड एग्जाम 2023 की शुरुआत 14 मार्च से हो जाएगी। यह बोर्ड एग्जाम कक्षा 10वीं के लिए 14 मार्च 2023 से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेंगे। वहीं, अगर कक्षा 12वीं(साइंस स्ट्रीम) की बात करें तो वो 14 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च 2023 तक चलेंगी। इसके अलावा कक्षा 12वीं की जनरल स्ट्रीम की बात करें तो वो 29 मार्च 2023 तक चलेंगी। ज्यादा जानकारी के लिए छात्र इसकी आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर डेटशीट को देख सकते हैं।

 

छात्र ऐसे करें चेक 

  • छात्र सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर जाएं 
  • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर Latest Notification के लिंक पर क्लिक करें
  • इसके बाद Check Subject Wise Date Sheet के लिंक पर जाना होगा
  • अगले पेज पर 10th या 12th के लिंक पर जाएं
  • अपने क्लास के अनुसार डेटशीट चेक करें
  • छात्र चाहें तो अपने विषयों की डेटशीट प्रिंट लेकर रख सकते हैं

Latest Education News