A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा आज खत्म होंगे GATE 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन, यहां जानें क्या-क्या लगेंगे डाक्यूमेंट्स

आज खत्म होंगे GATE 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन, यहां जानें क्या-क्या लगेंगे डाक्यूमेंट्स

GATE 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन आज खत्म होने वाले हैं, जो उम्मीदवार अभी तक किसी भी कारणवश आवेदन नहीं कर सके हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।

GATE 2025- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO GATE 2025

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कल बंद हो जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे 7 अक्टूबर को रात 11:59 बजे तक gate2025.iitr.ac.in पर लेट फीस के साथ अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं। GATE 2025 के लिए नियमित आवेदन विंडो 3 अक्टूबर को बंद हो गई थी।

कब होंगे एग्जाम?

परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा सभी दिनों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

फीस

विस्तारित अवधि के दौरान अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,400 रुपये है। अन्य सभी के लिए शुल्क 2,300 रुपये है।

नियमित अवधि के दौरान आवेदन शुल्क महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए ₹900 और अन्य सभी के लिए ₹1,800 था।

एग्जाम पैटर्न

एक उम्मीदवार अधिकतम दो टेस्ट पेपर के लिए आवेदन कर सकता है। पेपर-वाइस शेड्यूल और एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे।

कौन कर सकता है आवेदन?

GATE 2025 के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस, कॉमर्स, आर्ट या ह्यूमैनिटी में डिग्री है। जो लोग वर्तमान में अपने ग्रेजुएट प्रोग्राम में तीसरे वर्ष या उससे ऊपर हैं, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं।

शिक्षा मंत्रालय, एआईसीटीई, यूजीसी या यूपीएससी द्वारा अनुमोदित व्यावसायिक प्रमाणपत्र जो बीई/बीटेक/बीआर्क/बीप्लानिंग डिग्री के समकक्ष हैं, भी स्वीकार किए जाते हैं

GATE 2025 registration: कौन-कौन से लगेंगे डाक्यूमेंट्स?

  • उम्मीदवार की फोटो।
  • उम्मीदवार के सिग्नेचर।
  • यदि लागू हो तो पीडीएफ में जाति(एससी/एसटी) प्रमाण पत्र की स्कैन की गई कॉपी।
  • यदि लागू हो तो पीडीएफ में पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र की स्कैन की गई कॉपी।
  • यदि लागू हो तो पीडीएफ में डिस्लेक्सिया प्रमाण पत्र की स्कैन की गई कॉपी।
  • वैलिड फोटो आईडी डाक्यूमेंट की स्कैन की गई कॉपी: आधार-यूआईडी (अधिमान्य)/पासपोर्ट/पैन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस।

Apply for GATE 2025 here

ये भी पढ़ें:

ONGC में निकली अपरेंटिस भर्ती, 2 हजार से ज्यादा वैकेंसी; जानें कितना मिलेगा स्टाइपेंड

Latest Education News