GATE Admit Card Release Postponed: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) के 2023 एडिशन के लिए एडमिट कार्ड आज यानी 3 जनवरी अब जारी नहीं किए जाएंगे। आईआईटी कानपुर ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख में बदलाव कर दिया है। GATE परीक्षा के एडमिट कार्ड अब 9 जनवरी को जारी किए जाएंगे। बता दें कि आज एडमिट कार्ड जारी होने वाले थे। लेकिन किंन्हीं कारणवश एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख बदल दी गई है। एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख में बदलाव की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी गई है।
बता दें कि एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in से अपना कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्र को एनरोलमेंट नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा।
GATE 2023 परीक्षा का आयोजन 4, 5, 11 और 12 फरवरी 2023 को आईआईटी कानपुर की ओर से किया जाएगा। इस परीक्षा के नतीजे आईआईटी कानपुर की ओर से 16 मार्च 2023 तक घोषित किए जाने की उम्मीद है। ये एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में किया जाएगा। बता दें कि GATE 2023 परीक्षा के समय छात्रों को एक आई डी प्रूफ लेकर पहुंचना होगा। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि वह परीक्षा केंद्र पर तय समय से पहुंचे। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को ब्लूटूथ, हेडफोन, स्मार्ट वॉच आदि गेजेस्ट को एग्जाम हाल में ले जाने नहीं दिया जाएगा।
Latest Education News