A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा Delhi University के कॉलेज खुले, छात्र बोले- क्लास में पढ़ाई करने को लेकर बेहद उत्साहित

Delhi University के कॉलेज खुले, छात्र बोले- क्लास में पढ़ाई करने को लेकर बेहद उत्साहित

संक्रमण के चलते दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध सभी कॉलेज को मार्च 2020 में बंद कर दिया गया था । फर्स्ट ईयर की छात्र कल्याणी हरबोला कहती हैं, ‘हम छात्र कक्षाओं में पढ़ाई को लेकर बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि यह हमें हमारा भविष्य निर्धारित करने में अनेक अवसर उपलब्ध कराएगा।’ 

Delhi University- India TV Hindi Image Source : PTI Delhi University

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण करीब दो साल तक बंद रहने के बाद कॉलेज आज से खुल गए हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास स्थित विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन में सुबह से ही छात्रों की भीड़ रही और वे कॉलेज जाने के लिए आतुर नजर आए। लॉ के स्टूडेंट गजेंद्र मोहन ठाकुर (26) ने कहा, ‘मैं कैंपस जाने के लिए उत्साहित हूं। विश्वविद्यालय करीब दो साल तक बंद रहे। ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई उतनी प्रभावी नहीं है, जितना की कक्षाओं में होने वाली पढ़ाई।’

खुल रहे हैं कॉलेज-

संक्रमण के चलते दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध सभी कॉलेज को मार्च 2020 में बंद कर दिया गया था । फर्स्ट ईयर की छात्र कल्याणी हरबोला कहती हैं, ‘हम छात्र कक्षाओं में पढ़ाई को लेकर बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि यह हमें हमारा भविष्य निर्धारित करने में अनेक अवसर उपलब्ध कराएगा।’ गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में छात्र निकायों ने विद्यालयों को वापस खोले जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामले कम होने के बाद शिक्षण संस्थानों को दोबारा खोलने का निर्णय लिया गया। 

स्टूडेंट ने जाहिर की खुशी-

एक अन्य स्टूडेंट ने कहा,

वापस आकर बहुत खुशी हो रही है। हम सभी दोस्त एक बार फिर मिल सकेंगे। हम लोग क्लासेज़ में पढ़ाई करना चाहते थे, लेकिन कोरोना की वजह से ये संभव नहीं हो पा रहा था।'

दिल्ली में बुधवार को संक्रमण के 766 नए मामले सामने सामने आए थे और पांच लोगों की महामारी से मौत हो गयी थी।

Latest Education News