A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा NTA ने क्यों आगे बढ़ाई CUET UG परीक्षा एप्लीकेशन की लास्ट डेट, सामने आई वजह

NTA ने क्यों आगे बढ़ाई CUET UG परीक्षा एप्लीकेशन की लास्ट डेट, सामने आई वजह

पहले सीयूईटी यूजी परीक्षा 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 22 मार्च थी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने छात्रों को दो दिन की राहत देते हुए इसे 24 मार्च तक बढ़ा दिया है।

CUET UG exam - India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO सीयूईटी यूजी परीक्षा

एनटीए ने सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए अब स्टूडेंट्स के पास 24 मार्च तक का समय है। अभ्यर्थियों को दो दिन का समय और मिल गया है। छात्रों की मांग के बाद के बाद एनटीए ने रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है। इससे पहले सीयूईटी यूजी परीक्षा 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 22 मार्च थी। अब छात्र 24 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं और 25 मार्च तक आवेदन की फीस भर सकते हैं। वहीं, फॉर्म में सुधार करने के लिए 26 मार्च तक का समय होगा।

Image Source : India TVएनटीए का नोटिस

एनटीए के नोटिस में कहा गया है कि सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा सीयूईटी (यूजी) 2025 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी गई है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी 8 मई 2025 से 01 जून 2025 के बीच देश भर के विभिन्न शहरों और भारत के बाहर 15 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में सीयूईटी (यूजी)परीक्षा आयोजित करेगी। इस परीक्षा के जरिए छात्र देश भर में किसी भी केंद्रीय विश्वविद्यालय (राज्य/डीम्ड/निजी) में प्रवेश पा सकते हैं। 

एक मार्च से जारी है आवेदन प्रक्रिया

एनटीए ने बताया है कि इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया https://suct.nla.nic.in पर 01 मार्च 2025 से जारी है। सीयूईटी (यूजी) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के संबंध में 01 मार्च 2025 की सार्वजनिक सूचना के क्रम में और ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने के लिए उम्मीदवारों से प्राप्त कई अनुरोधों के जवाब में, एनटीए ने सीयूईटी (यूजी) -2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला किया है, ताकि इच्छुक उम्मीदवार उक्त परीक्षा के लिए आवेदन कर सकें। 

अभ्यर्थियों को NTA की सलाह

एनटीए ने कहा है कि उम्मीदवारों और अन्य हितधारकों को सलाह दी जाती है कि वे उपरोक्त बातों पर ध्यान दें और इसी के अनुसार कार्य करें। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नए अपडेट के लिए नियमित रूप से NTA की वेबसाइट https://nta.ac.in और https://cuet.nta.nic.in/ देखें। किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार 40759000 पर कॉल करें या cust-uginta.ac.in पर ईमेल करें।

(रिपोर्ट- इला)

Latest Education News