नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी यूजी यानी कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG. पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। टेस्टिंग एजेंसी ने CUET UG 2024 के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में फाइनल आंसर-की अपलोड कर दी है। उम्मीदवार CUET UG 2024 फाइनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।
CUET UG 2024 final answer keys: ऐसें करें डाउनलोड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, exam.nta.ac.in/CUET-UG पर जाएं
फिर 'CUET UG 2024 फाइनल आंसर की' वाले नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें
अब यह आपको एक लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट करेगा, जहाँ आपको लॉगिन पेज पर एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और अन्य डिटेल डालने होंगे
फिर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2024 फाइनल आंसर की स्क्रीन पर दिखाई देगी।
अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए फाइनल आंसर की डाउनलोड करें और सेव करें
Direct link
CUET UG 2024: कैसे अपने नंबर करें काउंट
कई प्रश्नों को फाइनल आंसर-की से बाहर रखा गया है। एनटीए द्वारा सूचना बुलेटिन में दिए गए नियमों के अनुसार उम्मीदवारों को नंबर दिए जाएंगे।
सही उत्तर के लिए- 5 नंबर (+5)
किसी भी गलत विकल्प के लिए - माइनस एक नंबर (-1)
छोड़ी गए प्रश्न/समीक्षा के लिए चिह्नित - कोई नंबर नहीं (0)
सीयूईटी यूजी 2024 मार्किंग स्कीम के अनुसार, यदि कई ऑप्शन सही पाए जाते हैं, तो सीयूईटी यूजी ओएमआर शीट पर किसी भी सही विकल्प चुनने वालों को पांच नंबर (+5) दिए जाएंगे।
यदि CUET UG में किसी प्रश्न के सभी ऑप्शन सही हैं, तो प्रश्न का उत्तर देने वाले सभी उम्मीदवारों को 5 नंबर (+5) दिए जाएंगे।
ऐसे ही उम्मीदवार ऊपर बताई मार्किंग स्कीम के आधार पर अपने संभावित नंबर की काउंटिंग कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
मुजफ्फरनगर के बाद एक और जिले में बंद हुए स्कूल और कॉलेज, 26 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक रहेगी छुट्टी
Latest Education News