CUET UG Answer Key 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) यूजी 2023 की रिवाइज्ड प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी गई है। रिवाइज्ड आंसर-की को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर रिवाइज्ड प्रोविजनल आंसर-की को चेक कर सकते हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से 29 जून को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट या सीयूईटी (यूजी) 2023 के लिए प्रोविजनल आंसर-की को जारी किया गया था। रिवाइज्ड आंसर-की कुछ शिक्षकों और छात्रों द्वारा गलत तरीके से कीमत वसूले जाने का दावा करने के बाद जारी की गई है। उन्होंने कहा कि उत्तर कुंजी में "बुनियादी प्रश्नों के उत्तर भी गलत दिए गए थे" और गलतियों को देखते हुए, आपत्तियों की अनुमति देने से पहले एक संशोधित उत्तर कुंजी जारी की जानी चाहिए। नीचे दिए स्टेप्स के जरिए कैंडिडेट्स आंसर-की को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें CUET UG 2023 की रिवाइज्ड आंसर-की को चेक
- सबसे पहले उम्मीवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें।
- फिर स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित होगी।
- अब डाउनलोड करें और एक प्रिंट ले लें।
ये भी पढ़ें: करोड़ो में क्यों बिकती है व्हेल की उल्टी, आखिर क्या है वजह
लोगों ने टूटे-फूटे सरकारी स्कूल का इतने लाख जुटाकर कराया पुनर्निर्माण, 15 साल से जर्जर हालत में था विद्यालय
Latest Education News