A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा CUET UG 2023: कल है आवेदन करने की लास्ट डेट, जल्द करें आवेदन

CUET UG 2023: कल है आवेदन करने की लास्ट डेट, जल्द करें आवेदन

CUET UG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से कल यानी 30 मार्च को CUET UG 2023 के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा। जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे सभी जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर दें।

सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन करने की कल है लास्ट डेट(सांकेतिक फोटो)- India TV Hindi Image Source : FILE सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन करने की कल है लास्ट डेट(सांकेतिक फोटो)

CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी 2023 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से कल यानी 30 मार्च को CUET UG 2023 के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा। जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर दें। 

जारी शेड्यूल के मुताबिक, स्टूडेंट्स के लिए CUET UG 2023 पंजीकरण और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने की लास्ट डेट 30 मार्च 2023 है। योग्य कैंडिडेट्स CUET UG 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करने करने के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता ये है- cuet.samarth.ac.in । कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी आवेदन कर सकते हैं। 

ऐसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स सीयूईटी यूजी 2023 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद CUET UG 2023 कैंडिडेट लॉगइन पर क्लिक करें।
  • फिर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  • फिर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें।
  • फिर फाइनल सबमिशन लिंक पर क्लिक करें।

पहले की घोषणा के अनुसार, सीयूईटी यूजी 2023  के लिए रजिस्ट्रेशन और आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च 2023 को बंद होने वाली थी। हालांकि, इसको 30 मार्च 2023 तक बढ़ा दिया गया था।

ये भी पढ़ें- Bihar BEd Admit Card: कल जारी होंगे बिहार सीईटी बी.एड 2023 के एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

 

Latest Education News