A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा CUET UG 2023: 19 जून और 20 जून को होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

CUET UG 2023: 19 जून और 20 जून को होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

CUET UG Admit Card 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से 19 जून और 20 जून 2023 को निर्धारित CUET UG 2023 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को जारी कर दिया गया है।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

CUET UG Admit Card 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से 19 जून और 20 जून 2023 को निर्धारित CUET UG 2023 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को जारी कर दिया गया है। एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in और nta.ac.in पर जारी किया गया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ का उपयोग करना होगा। 

जानकारी के मुताबिक लगभग 27321 उम्मीदवारों के लिए सीयूईटी प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in और nta.ac.in के माध्यम से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। कैंडिडेट्स इस बात का विशेष ध्यान रखें कि वे अपने साथ एडमिट कार्ड को ले जाना न भूलें, साथ ही एक वेलिड आईडी प्रूफ भी ले जाएं। कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड को नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। 

डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

कैसे करें डाउनलोड(How to download CUET UG Admit Card)

  • सबसे पहले आधिकारिक साइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • अब लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • अब एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें।
  • आखिरी में एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें। 

ये भी पढ़ें: न खिड़की है और न दरवाजे हैं, फिर ये कैसी Train है; क्या है इस ट्रेन का काम

 

 

Latest Education News