नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के फेज 2 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगी। जो उम्मीदवार सीयूईटी फेज 2 परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं, वे सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट - cuet.samarth.ac.in से सीयूईटी फेज 2 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि जल्द ही दूसरे चरण के लिए परीक्षा होगी, जिसके एडमिट कार्ड का छात्रों को बेसब्री से इंतजार है।
जानें कब होगा परीक्षा
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, सीयूईटी फेज 2 की परीक्षाएं 25 से 28 मई तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जानी हैं। उसी के लिए एडमिट कार्ड आज, 22 मई, 2023 को जारी होने की उम्मीद है। हालांकि, एनटीए से आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा की जा रही है। एक बार जारी होने के बाद, उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान चरणों के बाद सीयूईटी चरण 2 एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड कर सकेंगे।
CUET Phase 2 admit card 2023: ऐसे करें डाउनलोड?
सबसे पहले सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट - cuet.samarth.ac.in पर जाएं
फिर 'सीयूईटी चरण 2 एडमिट कार्ड 2023' पढ़ने वाले नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
अब अपने क्रेडेंशियल डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद सीयूईटी फेज 2 एडमिट कार्ड 2023 आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा
अंत में ये एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसे भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट कर रख लें।
Latest Education News