CUET PG Admit Card: सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से आज यानी 3 जून 2023 को सीयूईटी पीजी 2023 के लिए एडमिट कार्ड को जारी कर दिया गया है। प्रवेश पत्र को ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जारी किया गया है। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
अभी एडमिट कार्ड उन उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है, जिनकी परीक्षा 5 जून से 8 जून, 2023 के बीच होनी है। एनटीए 5 जून से 17 जुलाई 2023 तक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड के माध्यम से तीन शिफ्ट शिफ्ट में सीयूईटी पीजी परीक्षा आयोजित करेगा। इसमें पहली सबुह 08:30 से लेकर 10:30 तक, जूसरी शिफ्ट दोपहर 12:00 से 02:00 P.M. तक और तीसरी शिफ्ट 3:30 से लेकर शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए भी अपने एटमिट कार्ड को जारी कर सकता है।
डायरेक्ट लिंक से करें चेक
ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले सीयूईटी पीजी की आधिकारिक साइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- फिर लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- इसके बाद एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
- आखिरी में आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी ले लें।
ये भी पढ़ें: 'Periodic Table को स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रम से नहीं हटाया गया है लेकिन...': NCERT
Latest Education News