नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट सीयूईटी (पीजी) - 2024 के लिए विषयवार शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा 11 से 28 मार्च तक देशभर और बाहर के 24 शहरों में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। CUET (PG)- 2024 परीक्षा में 4,62,589 विशेष रूप से रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए 157 विषय शामिल होंगे। परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप परीक्षा तारीख से लगभग 7 दिन पहले वेबसाइट nta.ac.in और pgcuet.samarth.ac.in पर जारी की जाएगी।
3 सत्रों में होगी परीक्षा
इस बार, परीक्षा तीन सत्रों में आयोजित की जाएगी- पहला सत्र सुबह 9 बजे से 10.45 बजे तक, दूसरा सत्र दोपहर 12.45 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक और तीसरा सत्र शाम 4.30 बजे से शाम 6.15 बजे तक निर्धारित किया गया है। प्रत्येक सत्र 105 मिनट तक चलेगा।
रजिस्ट्रेशन में मामूली बढ़त
इस बार रजिस्ट्रेशन की कुल संख्या में मामूली वृद्धि देखी गई है, जो पिछले साल के 4.5 लाख रजिस्ट्रेशन से बढ़कर इस बार 4.6 लाख हो गई है। पिछले वर्ष देखे गए रुझान के समान, महिला रजिस्ट्रेशन की संख्या पुरुष रजिस्ट्रेशन से अधिक है। कुल 4,62,586 रजिस्ट्रेशन में से 2,47,990 महिला उम्मीदवारों के हैं, 214,587 पुरुष उम्मीदवारों के हैं, और 9 रजिस्ट्रेशन तीसरे लिंग श्रेणी के अंतर्गत आते हैं।
ये भी पढ़ें:
CUET UG 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू , यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
Latest Education News