A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा CUET PG 2024 के लिए Answer Key हुई जारी, यहां जानें कैसे करना है डाउनलोड

CUET PG 2024 के लिए Answer Key हुई जारी, यहां जानें कैसे करना है डाउनलोड

CUET PG 2024 के लिए Answer Key जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस बार के एग्जाम में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

CUET PG 2024- India TV Hindi Image Source : FILE CUET PG 2024 के लिए Answer Key हुई जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने सीयूईटी पीजी 2024 आंसर-की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम के लिए उपस्थित हुए हैं, वे सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in के माध्यम से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि एनटीए ने सीयूईटी (पीजी) का आयोजन 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 27 और 28 मार्च 2024 को 572 विभिन्न केंद्रों में पूरी तरह से सीबीटी मोड में किया। 

असके अलावा भारत के बाहर के 09 शहरों सहित 262 शहरों में स्थित है यानी मनामा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, ओटावा, अबू धाबी, वियना और कतर। बता दें कि परीक्षा 4,62,603 रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी। वे सभी उम्मीदवार जो सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे नीचे दिए गए चरणों का पालन करके उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।

Direct link to download CUET PG 2024 Answer Key

CUET PG 2024 Answer Key: ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर उपलब्ध CUET PG 2024 साइन इन लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को जरूरी डिटेल डालना होगा।
अब सबमिट पर क्लिक करें और आपकी आंसर-की प्रदर्शित हो जाएगी।
इसके बाद आंसर-की चेक और पेज डाउनलोड करें।
अंत में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

अन्य जानकारी

आंसर-की के साथ करेक्शन विंडो भी खुल गई है। उम्मीदवार प्रोसेसिंग फीस के रूप में चुनौती दिए गए प्रति प्रश्न गैर-वापसी योग्य 200 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करके सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आंसर-की के खिलाफ आपत्तियां उठा सकते हैं। केवल मुख्य चुनौती लिंक के माध्यम से निर्धारित समय के दौरान की गई भुगतान चुनौतियों पर विचार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

NCERT की किताबों में हुए बड़े बदलाव, बाबरी मस्जिद से लेकर गुजरात दंगे में हुए फेरबदल
केंद्रीय विद्यालय में सामान्य लोगों के बच्चों का कैसे होता है एडमिशन?

Latest Education News