CTET 2024 जनवरी सेशन के लिए अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवार के लिए एक जरूरी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से आज यानी 23 नवंबर 2023 को सीटीईटी जनवरी 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को आज बंद नहीं किया जाएगा। इस पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से जल्द से जल्द पंजीकरण कर दें।
सीटीईटी 2024 पात्रता परीक्षा के लिए डेट एक्सटेंशन संबंधित जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन शुल्क
अप्लाई करने वाले सामान्य/ओबीसी (एनसीएल) के लिए: सीटीईटी परीक्षा शुल्क पेपर I या पेपर II के लिए ₹1000 है। पेपर I और पेपर II दोनों के लिए परीक्षा शुल्क ₹1200 है।
एससी/एसटी/दिव्यांग के लिए: CTET परीक्षा शुल्क केवल पेपर I या पेपर II के लिए ₹500 है। पेपर I और पेपर II दोनों के लिए परीक्षा शुल्क ₹600 है।
कैस करें आवेदन
- CTET जनवरी 2024 के लिए आवेदन करने के लिए सीधा लिंक
- सीटीईटी जनवरी 2024: आवेदन कैसे करें
- सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध CTET जनवरी 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- अपना पंजीकरण करें और खाते में लॉग इन करें।
- एक बार हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सबमिट पर क्लिक करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।
- आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
बता दें कि सीटीईटी 2024 परीक्षा को रविवार 21 जनवरी, 2024 को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के 18वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा को पूरे देश के 135 शहरों में बीस भाषाओं में आयोजित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- ऐसा देश जहां नहीं रहता एक भी मुसलमान
Latest Education News