A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा आज खत्म हो रही CSIR UGC NET के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें क्या लगेंगे डाक्यूमेंट

आज खत्म हो रही CSIR UGC NET के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें क्या लगेंगे डाक्यूमेंट

CSIR UGC NET 2024 के लिए आज एनटीए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद करने जा रहा है। ऐसे में उम्मीदवार जो अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक से ऐसा कर सकते हैं।

CSIR UGC NET 2024 December- India TV Hindi Image Source : CSIRNET.NTA.AC.IN CSIR UGC NET 2024 December

CSIR UGC NET के लिए रजिस्ट्रेशन करने की सोच रहे हैं तो ये अंतिम मौका है। एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी काउंसलि ऑफ साइंटेफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (CSIR NET) 2024 के दिसंबर सेशन के लिए आज यानी 30 दिसंबर को रजिस्ट्रेशन बंद कर देगा। ऐसे में जो उम्मीदवार अभी तक किन्हीं कारणवश CSIR NET 2024 दिसंबर में रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएं हैं वे आधिकारिक वेबसाइट https://csirnet.nta.ac.in./ पर जाकर जल्दी आवेदन कर सकते हैं। वहीं,  दिसंबर सेशन की परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2024 है।

कितनी लगेगी फीस?

इसमें आवेदन करने वाले जान लें कि जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1150 रुपये , ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर के लिए 600 और एससी,एसटी, पीडब्ल्यूडी व अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 325 रुपये जमा करना होगा। उम्मीदवार ये फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।

कब होंगे एग्जाम?

CSIR UGC NET 2024 परीक्षा 16 से 28 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। CSIR UGC NET 2024 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन, फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करना, सहित अन्य दस्तावेज शामिल हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में आवश्यक सभी डिटेल भरने होंगे, आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और आवेदन पत्र को भविष्य के संदर्भ के लिए रखना होगा।

क्या क्या लगेंगे डाक्यूमेंट?

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को नीचे दिए गए उम्मीदवार की जरूरत होगी।

  • ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर
  • उम्मीदवार की फोटो (jpg, 10kb-200kb)
  • आईडी कार्ड (आधार कार्ड आदि)
  • क्वालिफिकेशन डिग्री सर्टिफिकेट
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि जरूरी हो तो)
  • ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट (यदि जरूरी हो तो)
  • PwD सर्टिफिकेट (यदि जरूरी हो तो)
  • प्रतीक्षित रिजल्ट सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)

Latest Education News