नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट 2023 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार ज्वाइंट सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2023 के लिए उपस्थित होंगे, वे सीएसआईआर यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि लिखित परीक्षा 26, 27 और 28 दिसंबर 2023 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
ये परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी- पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।
Direct link to download CSIR UGC NET 2023 Admit Card
CSIR UGC NET 2023 Admit Card: ऐसे करें डाउनलोड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।
सबसे पहले सीएसआईआर यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर उपलब्ध सीएसआईआर यूजीसी नेट 2023 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लग जाएगा।
फिर एडमिट कार्ड में दी गई जानकारी चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
अंत में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
अन्य जानकारी
पात्रता शर्तों की पूर्ति के अधीन, उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड अनंतिम रूप से जारी किया जाता है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड की एक कॉपी सुरक्षित रखें और भविष्य में संदर्भ के लिए इसे अच्छी स्थिति में रखें। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सीएसआईआर यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
National Mathematics Day 2023: नेशनल मैथेमेटिक्स डे पर जानें कौन थे महान गणितज्ञ श्रीनिवास, जिनको पूजती है दुनिया
Latest Education News