A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा जल्दी करें! CSIR UGC NET 2022 के Answer Key पर आपत्ति उठाने के लिए अंतिम दिन आज

जल्दी करें! CSIR UGC NET 2022 के Answer Key पर आपत्ति उठाने के लिए अंतिम दिन आज

CSIR UGC NET 2022 के Answer Key पर आपत्ति उठाने के लिए आज यानी अंतिम दिन है। जो उम्मीदवार इस आंसर-की से संतुष्ट नहीं हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

CSIR UGC NET 2022 - India TV Hindi Image Source : CSIRNET.NTA.NIC.IN CSIR UGC NET 2022

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए आज यानी 16 जून, 2023 को सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 Answer Key के लिए ऑब्जेक्शन विंडो बंद कर देगी। जो उम्मीदवार अपनी आंसर-की के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं, वे सीएसआईआर यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in के माध्यम से कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि Answer Key 14 जून, 2023 को जारी की गई थी। वहीं,जो उम्मीदवार आंसर-की से संतुष्ट नहीं हैं, वे प्रति प्रश्न ₹200/- के प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करके इसे चुनौती दे सकते हैं।

Direct link

CSIR UGC NET 2022 answer key: ऐसे उठाएं आपत्ति

आपत्तियां उठाने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

सबसे पहले CSIR UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर उपलब्ध सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 आंसर-की चैलेंज लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद लॉगिन डिटेल डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
फिर प्रश्न का चयन करें और उसका उत्तर दर्ज करें।
इसके बाद प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
एक बार हो जाने के बाद, पेज को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार सीएसआईआर यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

सीयूईटी पीजी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके छात्र दें ध्यान! एनटीए ने जारी की ये तारीख

Latest Education News