CLAT 2025 परीक्षा कल, एग्जाम से पहले पढ़ लें ये जरूरी गाइडलाइंस
कल यानी 1 दिसंबर 2024 को CLAT 2025 की परीक्षा आयोजित की जाएगी। आइए इस खबर के जरिए इस परीक्षा के लिए कुछ जरूरी गाइडलाइंस को जानते हैं।
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 की परीक्षा कल यानी 1 दिसंबर 2024 को आयोजित होनी है। परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने CLAT 2025 के लिए परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे वे सभी नीचे बताए गए प्वाइंट्स के माध्यम से एग्जाम गाइडलाइंस को पढ़ सकते हैं।
जरूरी गाइडलाइंस
- परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार समय से ही एग्जाम सेंटर पर पहुंच जाएं।
- परीक्षा हॉल में प्रवेश दोपहर 1:00 बजे से शुरू होगा।
- देर से आने वालों को दोपहर 2:15 बजे के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- उम्मीदवार शाम 4:00 बजे से पहले परीक्षा हॉल नहीं छोड़ सकते।
- एग्जाम में शामिल शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड अपने साथ अवश्य लेकर आएं। एडमिट कार्ड के बिना प्रवेश नहीं मिलेगा।
- परीक्षा की अवधि 2 घंटे की है। वहीं, PwD/SAP उम्मीदवारों के लिए, परीक्षा 2 घंटे और 40 मिनट तक चलेगी।
- परीक्षा शुरू होने के बाद उम्मीदवारों को शौचालय ब्रेक की अनुमति नहीं है।
इतने अंक की होगी निगेटिव मार्किंग
बता दें कि अंडर ग्रेजुएट पांच वर्षीय एकीकृत कार्यक्रम और पोस्ट ग्रेजुएट एक वर्षीय कार्यक्रम के लिए प्रश्न पत्र कुल 120 अंकों का होगा। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई कटौती नहीं की जाएगी।
CLAT 2025: अनिवार्य दस्तावेज
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर निम्नलिखित दस्तावेज साथ लाने होंगे-
प्रवेश पत्र (यदि प्रवेश पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं है, तो स्व-सत्यापित फोटो साथ लाएं)।
पहचान सत्यापन के लिए सरकार द्वारा जारी मूल फोटो पहचान पत्र।
मूल विकलांगता प्रमाण पत्र (दिव्यांग/एसएपी उम्मीदवारों के लिए)।
ये भी पढ़ें- रेलवे में इन पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे होगा चयन और कितनी है वैकेंसी