A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा CISCE बोर्ड ने कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं स्थगित की, जानें कब मिलेगी अगली तारीख

CISCE बोर्ड ने कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं स्थगित की, जानें कब मिलेगी अगली तारीख

बोर्ड के मुख्य कार्यकारी और सचिव गेरी आराथून ने एक आदेश में कहा, सीआईएससीई ने 2021-22 के लिए कक्षा 10 और 12 के पहले टर्म की परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है।

CISCE, CISCE postponed, CISCE class 10, CISCE class 12, CISCE ICSE, CISCE ISC, board examination - India TV Hindi Image Source : PTI REPRESENTATIONAL CISCE बोर्ड ने ICSE और ISC एग्जाम को स्थगित कर दिया है।

नई दिल्ली: भारतीय स्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा परिषद (CISCE) की ओर से मंगलवार को कहा गया कि नियंत्रण से बाहर वाले कारणों के चलते कक्षा 10 और 12 के पहले टर्म की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि संशोधित परीक्षा की तारीखों के बारे में भविष्य में सूचना दी जाएगी।

बोर्ड के मुख्य कार्यकारी और सचिव गेरी आराथून ने एक आदेश में कहा, ‘सीआईएससीई ने 2021-22 के लिए कक्षा 10 और 12 के पहले टर्म की परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है। यह कुछ ऐसे कारणों से किया गया जी हमारे नियंत्रण में नहीं थे। सभी हितधारकों को भविष्य में संशोधित परीक्षा तिथि की सूचना दी जाएगी।’

कक्षा 10 और 12 की परीक्षा 15 नवंबर से होने वाली थी।

Latest Education News