छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी किया कक्षा 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट, जानें कब होंगे
छत्तीसगढ़ बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवार इस साल इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे देख सकते हैं।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर ने छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2025 की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं। जो उम्मीदवार CGBSE 10वीं या 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होंगे, वे CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर तिथियां देख सकते हैं। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, कक्षा 10 और 12 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी से शुरू होंगी और 31 जनवरी 2025 को समाप्त होंगी।
दी गई विशेष हिदायत
नोटिस में आगे कहा गया कि प्रैक्टिकल परीक्षा/प्रोजेक्ट वर्क की तारीख के बारे में संबंधित विषय के अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को सूचित किया जाए। प्रैक्टिकल परीक्षा/प्रोजेक्ट कार्य से अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को किसी भी स्थिति में विशेष अनुमति नहीं दी जाएगी तथा प्रायोगिक परीक्षा/प्रोजेक्ट कार्य पुनः आयोजित नहीं किया जाएगा।
प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए शाश्वत परीक्षकों (eternal examiners) की नियुक्ति बोर्ड द्वारा की जाएगी और आंतरिक परीक्षकों की नियुक्ति संबंधित संस्थान द्वारा ही की जाएगी। हालांकि, प्रोजेक्ट काम के लिए शाश्वत परीक्षकों की नियुक्ति बोर्ड द्वारा नहीं की जाएगी। प्रोजेक्ट कार्य संबंधित संस्थान स्तर पर ही निर्धारित अवधि में कराया जाना चाहिए।
इस तारीख तक नंबर होंगे अपलोड
प्रैक्टिकल परीक्षा/प्रोजेक्ट वर्क के नंबर 10 फरवरी 2025 तक बोर्ड पोर्टल पर दर्ज किए जाने चाहिए। अंकतालिका की दो प्रतियों पर संबंधित विषयों के बाह्य परीक्षकों के हस्ताक्षर होने चाहिए। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद पोर्टल को लॉक कर देना चाहिए। अंकों की प्रविष्टि और संशोधन के लिए पोर्टल खोलने के लिए प्रति संस्थान प्रतिदिन ₹1000/- का लेट फीस देना होगा।
Chhattisgarh Board Exam 2025: ऐसे डाउनलोड करें नोटिस
प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखें और गाइडलाइन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।
सबसे पहले CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर उपलब्ध छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2025 प्रैक्टिकल परीक्षा तारीख नोटिस लिंक पर क्लिक करें।
एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवारों को डिटेल की जांच करनी होगी।
अंत में पेज डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
ये भी पढ़ें:
छात्रों के हाथों में होगा डिग्री कोर्स की अवधि घटाने या बढ़ाने का ऑप्शन, यूजीसी चीफ ने दी जानकारी
आगरा की इस यूनिवर्सिटी में हुआ अब तक का बड़ा स्कैम! 2000 पुरुष स्टूडेंट को बना दिया 'महिला'