A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा CBSE का ऐलान- 26 अप्रैल से ऑफलाइन माध्यम से होंगी कक्षा 10वीं, 12वीं की सेकेंड टर्म की परीक्षा

CBSE का ऐलान- 26 अप्रैल से ऑफलाइन माध्यम से होंगी कक्षा 10वीं, 12वीं की सेकेंड टर्म की परीक्षा

सीबीएसई ने विभिन्न हितधारकों के साथ चर्चा के बाद और देश में कोविड​​-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए दूसरे सत्र की बोर्ड परीक्षा केवल ऑफलाइन माध्यम से आयोजित करने का फैसला किया है।

Students - India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Students

Highlights

  • थ्योरी परीक्षा 26 अप्रैल, 2022 से शुरू होंगी
  • जल्द ही जारी की जाएगी कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए दूसरे सत्र (सेकेंड टर्म) की बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल से ऑफलाइन माध्यम से आयोजित करेगा। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, ‘‘बोर्ड ने विभिन्न हितधारकों के साथ चर्चा के बाद और देश में कोविड​​-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए दूसरे सत्र की बोर्ड परीक्षा केवल ऑफलाइन माध्यम से आयोजित करने का फैसला किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘थ्योरी परीक्षा 26 अप्रैल, 2022 से शुरू होंगी। कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट जल्द ही जारी की जाएगी।’’

आपको बता दें कि टर्म 2 परीक्षा के लिए सीबीएसई बोर्ड सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम पहले ही जारी कर चुका है। छात्र बोर्ड की अकादमिक वेबसाइट पर जाकर सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं। टर्म-2 परीक्षा सब्जेक्टिव मोड में होगी जिसका प्रत्येक पेपर 2 घंटे का होगा। इसमें छात्रों को केस आधारित, स्थिति आधारित, लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के जवाब देने होंगे। इस वर्ष 10वीं-12वीं कक्षा के लिए देशभर में तकरीबन 36 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया है।

(इनपुट- एजेंसी)

Latest Education News