CBSE Supplementary Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज यानी 1 जून 203 को 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है। इस एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा डेटशीट को चेक व डानलोड कर सकते हैं। जारी की गई डेटशीट के मुताबिक 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 17 जूलाई से शुरू होकर 22 जुलाई तक चलेंगी। वहीं, 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 17 जुलाई को आयोजित होगी।
स्टूडेंट्स को बता दें कि CBSE बोर्ड ने आज यानी 1 जून 2023 से कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया है। आवदेन प्रक्रिया को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर शुरू किया गया है। जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी छात्र आधिकारिक सीबीएसई वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध फॉर्म भरने के लिए अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क कर सकते हैं, इसके लिए स्टूडेंट्स के पास 1 से 15 जून तक का समय है। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स से 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
इस डायरेक्ट लिंक से देखें 10वीं कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए डेटशीट
इस डायरेक्ट लिंक से देखें 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए डेटशीट
इस परीक्षा के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने की तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे सभी नवीनतम जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी तेज निगाह बनाए रखें।
ये भी पढ़ें- CBSE Supplementary Exam 2023: 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए शुरू हुए आवेदन, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
Latest Education News