CBSE ने जारी की कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट, फरवरी में शुरू हो रहे एग्जाम
CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा शेड्यूल देख सकते हैं।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन यानी CBSE बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी हो गई है। डेटशीट के मुताबिक, कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 10.30 बजे सुबह शुरू होंगी। बता दें कि इस बार डेटशीट परीक्षा के 86 दिन पहले ही जारी कर दी गई है, जिससे छात्रों को तैयारी के पर्याप्त समय मिल जाए।
कब से शुरू होंगी परीक्षाएं
डेटशीट के मुताबिक, सीबीएसई सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन 2025 (कक्षा 10) 15 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च 2025 तक चलेगी। वहीं, सीबीएसई सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन 2025 (कक्षा 12) के लिए भी परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होकर 4 अप्रैल 2025 तक चलेंगी।
कब होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम?
बता दें कि इससे पहले सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड एग्जाम के लिए प्रैक्टिकल की तारीख जारी की थी। सीबीएसई ने बताया था कि सीबीएसई स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी 2025 से शुरू होंगी। वहीं, सर्दियों में पढ़ाई करने वाले स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 तक आयोजित होंगी।
यहां देखें पूरा शेड्यूल
कक्षा 12वीं के एग्जाम शेड्यूल
- कक्षा 12वीं के लिए भूगोल (Geography) की परीक्षा 24 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी।
- बिजनेस स्टडीज परीक्षा 22 फरवरी, 2025 को आयोजित होगी।
- रसायन विज्ञान (chemistry) की परीक्षा 27 फरवरी 2025 को होगी।
- मास मीडिया स्टडीज के लिए परीक्षा 7 मार्च, 2025 को आयोजित की जाएगी।
- मैथ की परीक्षा 8 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी।
- इंग्लिश कोर और ऐच्छिक परीक्षाएं 11 मार्च, 2025 को आयोजित की जाएगी।
- हिंदी कोर और ऐच्छिक परीक्षाएं 13 मार्च, 2025 को होगी।
- अर्थशास्त्र (economics ) की परीक्षा 19 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी।
- राजनीति विज्ञान (Political Science) की परीक्षा 22 मार्च 2025 को होगी।
- कक्षा 12वीं के लिए जीव विज्ञान (biology) की परीक्षा 25 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी।
कक्षा 10वीं के एग्जाम शेड्यूल
वहीं, कक्षा 10 की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च 2025 तक चलेंगी।
- सीबीएसई परीक्षा 15 फरवरी, 2025 से शुरू होगी, जिसमें पहला पेपर अंग्रेजी का सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगा।
- साइंस यानी विज्ञान (086) पेपर की परीक्षा 20 फरवरी, 2025 को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
- सामाजिक विज्ञान (Social Science - 087) की परीक्षा 25 फरवरी, 2025 को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
- मैथ की परीक्षा 10 मार्च 2025 को होने वाली है।
- हिंदी की परीक्षा 28 फरवरी, 2025 को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, उम्मीदवार नीचे अन्य विषयों के भी शेड्यूल पीडीएफ में देख सकते हैं।