CBSE CTET 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से सीटेट यानी सीटीईटी (CTET) की नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। सीटेट यानी सीटीईटी के लिए आवेदन पंजीयन प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2022 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के 16वें संस्करण के लिए सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। CBSE की ओर से सीटेट परीक्षा-2022 का आयोजन दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच में हो सकता है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर
CBSE की ओर से 16वीं केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटेट (CTET) CBT यानी कंप्यूटर आधारित टेस्ट के रूप में आयोजित होगी। ये परीक्षा 20 भाषाओं में आयोजित की जानी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सीटेट परीक्षा की तारीखों को लेकर CBSE की ओर से आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर बाद में टाइम टेबल जारी की जानी है। उस नोटिफिकेशन में एग्जाम, सिलेबस, भाषा, योग्यता का डिटेल, पात्रता मानदंड, फीस, शहर और महत्वपूर्ण तारीखें आदि जानकारियां दी जाएंगी। इस एग्जाम के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर 2022 है और फीस 25 नवंबर, 2022 तक जमा किया जा सकता है।
पेपरों के लिए अलग-अलग फीस
जनरल और ओबीसी कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 1000/- रुपये और दोनों पेपर के लिए 1200/- रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में एक पेपर के लिए 500/-रुपये जमा करने होंगे और दोनों पेपर के लिए आवेदन कर रहे हैं तो 600/-रुपये के आवेदन शुल्क देना होगा। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को सीटेट आवेदन प्रक्रिया से जुड़े डाक्यूमेंट्स तैयार कर लेना चाहिए।
Latest Education News