नई दिल्ली। कोरोनावायरस का प्रकोप दुनिया भर में दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है , इसी बीच CBSE के 12वीं के छात्र 12वीं की बोर्ड परीक्षा (CBSE Class 12 Board Exam 2021) को कैसिंल करने के लिए सरकार से अनुरोध कर रहे हैं। बता दें कि CBSE 12वीं के छात्र हर दिन कोरना के चलते CBSE, प्रधानमंत्री ऑफिस और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियल निशंक को ट्वीट कर बोर्ड परीक्षा (cancellation of CBSE Class 12 Board Exams 2021) कैसिंल करने का आग्रह कर रहे हैं। CBSE ने पहले ही कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा कैंसिल कर छात्रों को पास करने का फैसला किया है और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को कुछ समय के लिए पोस्टपोन कर दिया है।
वहीं , कुछ education experts के अनुसार कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा को कैसिंल करना सही फैसला नही होगा। उनके अनुसार कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट छात्रों के आगे की कई प्रवेश परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण होता है। इसलिए यह अनुचित होगा की छात्रों को internal assessments के आधार पर (CBSE Class 12 Board Exams 2021) में पास कर दिया जाये। परीक्षाओं को कोविड के चलते कुछ और माह तक पोस्टपोन करना सही विकल्प होगा।
Latest Education News