CBSE 10th Exam date 2021: HRD मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने घोषित की 10वीं की परीक्षा तारीख
सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई ने 31 दिसंबर को 10 वीं बोर्ड की परीक्षाओं की घोषणा कर दी है।
CBSE BOARD 10TH DATESHEET: सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान हो गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा 2021 की तारीखों ( cbse date sheet 2021 ) का ऐलान कर दिया है। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीखों की घोषणा करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि 4 मई से 10 जून के बीच बोर्ड की परीक्षाएं होंगी। 1 मार्च से प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू होंगे। 15 जुलई तक सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।
सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा के दौरान निशंक ने कहा कि हम आगामी सत्र की तैयारी में जुटे हुए हैं। ऑनलाइन क्लास और टीवी चैनलों से सभी बच्चों तक शिक्षा पहुंचा रहे हैं। कोरोना के समय छात्रों ने पूरे मनोबल के साथ परीक्षाएं दीं और हम सबने मिलकर साल बर्बाद होने से बचाया। चुनौती के समय विद्यार्थी और शिक्षक डटे हुए हैं।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा करते हुए निशंक ने कहा, 'मैं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देता हूं कि वह पूरी ताकत और मनोबल के साथ परीक्षा की तैयारी करें। सीबीएसई ने भी 30 फीसदी सिलेबस कम कर दिया है। आप सभी बिना किसी संकोच के एग्जाम दें।'
घोषणा के दौरान निशंक ने कहा कि हम आगामी सत्र की तैयारी में जुटे हुए हैं। ऑनलाइन क्लास और टीवी चैनलों से सभी बच्चों तक शिक्षा पहुंचा रहे हैं। कोरोना के समय छात्रों ने पूरे मनोबल के साथ परीक्षाएं दीं और हम सबने मिलकर साल बर्बाद होने से बचाया। चुनौती के समय विद्यार्थी और शिक्षक डटे हुए हैं।
आपको बता दें कि निशंक यह पहले ही साफ कर चुके थे कि बोर्ड परीक्षाएं फरवरी माह तक नहीं होंगी। सीबीएसई डेटशीट के ऐलान के साथ स्टूडेंट्स की कंफ्यूजन दूर हो गई है और अब वह तैयारी की रणनीति बना सकेंगे।
आज जारी हुई डेटशीट के साथ ही स्टूडेंट्स के लिए कुछ निर्देश भी दिए गए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य होगा. ये निर्देश कुछ इस प्रकार हैं:
- सभी स्टूडेंट्स को एक पारदर्शी बोतल में अपने लिए हैंड सैनिटाइजर लाना होगा.
- सभी स्टूडेंट अपनी नाक और मुंह को कपड़े या मास्क से कवर करेंगे.
- सभी स्टूडेंट को शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा.
- कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अभिभावकों को अपने बच्चों को जरूरी सावधानियों के बारे में बताना होगा.
- अभिभावाकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका बच्चा बीमार न हो.
- परीक्षा देते समय सभी स्टूडेंटस को जारी किए गए नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा.
- स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड में दिए गए सभी नियमों का पालन करना होगा.
- परीक्षा की समयावधि डेटशीट और एडमिट कार्ड में दी गई है.
- उत्तर पुस्तिका सुबह 10 बजे से सवा 10 के बीच में बांटी जाएगी.
- प्रश्न पत्र सुबह सवा 10 बजे दिया जाएगा.
- सुबह सवा 10 से साढ़े 10 तक स्टूडेंट अपना प्रश्न पत्र पढ़ेंगे.
- सुबह साढ़े 10 बजे से स्टूडेंट अपने उत्तर लिखने शुरू करेंगे.