नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के टर्म-1 के लिए डेटशीट की घोषणा कर दी है। सीबीएसई की 10वीं कक्षा की पहले टर्म की बोर्ड परीक्षा 30 नवंबर से शुरू होगी जबकि 12वीं की परीक्षाएं एक दिसंबर से शुरू होंगी। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेट शीट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दी गई है। 30 नंबवर से सीबीएसई के कक्षा 10वीं के टर्म 1 के एग्जाम शुरू होंगे। वहीं 1 दिसंबर से सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परिक्षाएं शुरू होंगी।
Image Source : INDIA TVCBSE class 10 Term 1 Date Sheet
बता दें कि, इस साल सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा दो चरणा में आयोजित की जा रही हैं। सीबीएसई टर्म-1 में प्रमुख विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, इसके बाद दूसरे टर्म में अन्य प्रमुख विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। टर्म एग्जाम 90 मिनट का होगा, जो कि शीतकालीन सत्र को देखते हुए सुबह 10:30 बजे की बजाए 11:30 बजे शुरू होगा। वहीं 15 मिनट की जगह 20 मिनट पढ़ने के लिए समय मिलेगा।
Image Source : INDIA TVCBSE class 12 Term 1 Date Sheet
सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की टर्म 1 की परीक्षाएं पूरी होने के बाद प्रैक्टिकल परीक्षा होगी। सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा के नतीजे सेकंड टर्म की परीक्षा होने के बाद घोषित किए जाएंगे। बोर्ड ने कहा कि परीक्षा वैकल्पिक होगी और प्रत्येक प्रश्नपत्र को हल करने के लिए छात्रों के पास 90 मिनट (डेढ़ घंटा) का समय होगा। परीक्षा सर्दियों के कारण सुबह 10:30 के स्थान पर 11:30 से शुरू होगी।
Latest Education News