CBSE 10th Datesheet 2021: जानिए कब होंगे CBSE की 10वीं कक्षा के पेपर
CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। काफी लंबे समय से छात्र 10वीं परीक्षा डेटशीट का इंतजार कर रहे है आज उनका इंतजार खत्म हुआ।
नई दिल्ली: CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। काफी लंबे समय से छात्र 10वीं परीक्षा डेटशीट का इंतजार कर रहे है आज उनका इंतजार खत्म हुआ। CBSE द्वारा 10वीं की डेटशीट जारी कर दी गई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं परीक्षा की डेटशीट 2 फरवरी को जारी की गई है। परीक्षा 4 मई से 10 जून के बीच ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने बताया कि डेटशीट में बहुत कोशिश की गई है कि विषयों के बीच समय के अंतर को बढ़ाकर रखा जा सके ताकि तैयारी के लिए मौका मिल सके और आप तनावमुक्त रहें।
डेटशीट इस तरह से है- 4 मई (10.30 बजे से 1.30 बजे)-ओड़िया, कन्नड़, लेपचा
- 6 मई (10.30 बजे से 1.30 बजे)-इंग्लिश लेंगेवेज एंड लिट्रेचर
- 10 मई (10.30 बजे से 1.30 बजे)-हिंदी कोर्स ए, कोर्स बी
- 11 मई (10.30 बजे से 1.30 बजे)- उर्दू कोर्स ए, बेंगाली, तमिल, पर्शियन, थाई, एलम बुक के
- 12 मई (10.30 बजे से 1.30 बजे)- मलयालम, फ्रेंच, रशियन, उर्दू कोर्स बी
- 15 मई (10.30 बजे से 1.30 बजे)-साइंस थ्योरी और प्रैक्टिकल
- 17 मई(10.30 बजे से 1.30 बजे)- पेंटिंग
- 18 मई (10.30 बजे से 1.30 बजे)-एनसीसी, गुरंग, (10.30 बजे से 12.30 बजे), म्यूजिक
- 20 मई (10.30 बजे से 1.30 बजे)- होम साइंस
- 21 मई (10.30 बजे से 1.30 बजे)-गणित
- 22 मई (10.30 बजे से 1.30 बजे)- जापानी
- 25 मई (10.30 बजे से 1.30 बजे)- तेलगू, सिंधी, मराठी, गुजराती, मणिपुरी, असमी, तिब्तियन, नेपाली, लिंबू, बोडो, भुटिया, स्पैनिश, कश्मीरी, मीजो, तमांग, शेरपा
- 27 मई (10.30 बजे से 1.30 बजे)- सोशल साइंस
- 29 मई (10.30 बजे से 1.30 बजे)-इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, टूरिज्म, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
- 31 मई (10.30 बजे से 1.30 बजे)- रिटेल, सिक्योरिटी, ऑटोमोटिव, एग्रीकल्चर, फूड प्रोडक्शन, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, मीडिया, हेल्थ केयर
- 2 जून(10.30 बजे से 1.30 बजे)- अरेबिक, संस्कृत
- 7 जून (10.30 बजे से 1.30 बजे)-कंप्यूटर एप्लिकेशन
छात्र सीबीएससी की वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर डेटशीट देख सकते हैं। वहीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अप्रैल में जारी होने की संभावना है। सीबीएससी ने इस साल सिलेबस को घटाकर 30 फीसदी कर दिया गया है और पेपर में 33 फीसदी इंटरनल चॉइस वाले प्रश्न होंगे।
CBSE Class 10 Exam Date Sheet 2021 ऐसे करें चेक
- आधिकारिक वेबसाइट- cbse.nic.in पर जाएं
- 10th डेटशीट वाले लिंक पर क्लिक करें
- कक्षा 10/12 परीक्षा अनुसूची स्क्रीन पर दिखाई देगी
- डाउनलोड करें, आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।
परीक्षा कोरोना वायरस महामारी संबंधी कड़े दिशा-निर्देशों के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी। दिशानिर्देशों में फेस मास्क पहनना आवश्यक है और सामाजिक दूरी को बनाए रखा जाएगा। स्कूल में 1 मार्च से प्रेक्टिकल एग्जाम कराएं जाएंगे। एग्जाम के बाद 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे। इससे पहले के रिजल्ट जुलाई 2019 में घोषित किए गए थे। जिसमें कुल 88.78 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 12 की परीक्षा पास की और 91.46 प्रतिशत छात्र कक्षा 10 की परीक्षा में सफल हुए थे।
बोर्ड ने पहले से ही अकाउंटेंसी, भौतिकी, गणित, जीवविज्ञान और मनोविज्ञान सहित सभी विषयों के लिए पिछले साल के प्रश्न पत्र जारी कर दिए हैं। COVID लॉकडाउन अवधि के दौरान छात्रों को हुई कठिनाइयों के कारण, बोर्ड ने पाठ्यक्रम को काफी कम कर दिया है। छात्रों को इसी के अनुसार तैयारी करनी चाहिए।
छात्र सीबीएसई कक्षा 12 से कम किए गए सिलेबस को देख सकते हैं और उसी अनुसार परीक्षा की तैयारी करे ताकि वे अतिरिक्त अध्ययन करने में समय बर्बाद न करें। सीबीएसई द्वारा कक्षा 12 के हटाए गए स्लेब्स केवल 2021 बोर्ड परीक्षा के लिए ही लागू है। कक्षा 12वीं के हर विषय के हटाए गए पाठ्यक्रम को पहले ही बोर्ड की वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया है। आप वहां जाकर स्लेब्स देख सकते है।