CAT 2023 Registration: सीएटी 2023 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार इधर ध्यान दें। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) लखनऊ की तरफ से कॉमन एडमिशन टेस्ट या कैट 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 13 सितंबर को बंद कर दी जाएगी। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर पर आवेदन कर सकते हैं।
शेड्यूल के मुताबिक CAT 2023 एडमिट कार्ड 25 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। वहीं, CAT 2023 परीक्षा 26 नवंबर 2023 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा को तीन सेशन्स में आयोजित कराया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन लगभग 155 परीक्षण शहरों में फैले केंद्रों में किया जाएगा। CAT 2023 का स्कोर केवल 31 दिसंबर, 2024 तक वैध है।
आवेदन शुल्क
कैट 2023 के लिए आवेदन करने वाले एससी, एसटी या पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,200 रुपये है। जबकि अन्य सभी आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क ₹2400 है।
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- फिर रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
- इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आखिरी में सबमिट कर पेज को डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें।
डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
ये भी पढ़ें: भारत में कहां-कहां है अक्षरधाम मंदिर?
पोकरण में मिलिट्री इंटेलिजेंस की बड़ी कार्रवाई, 6 संदिग्धों को धर दबोचा; आर्मी की फर्जी ID भी बरामद
Latest Education News