CAT 2023: कैट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय प्रबंधन संस्थान, लखनऊ आज यानी 7 नवंबर को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CAT 2023) के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एक बार जारी होने के बाद जिन उम्मीदवारों ने इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
वेबसाइट पर जारी एक नोटिस के मुताबिक उम्मीदवारों को बताया जाता है कि उनको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे।
CAT 2023 Admit card कैसे करें डाउनलोड
- IIM CAT 2024 की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर, IIM CAT 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक ढूंढें और खोलें।
- फिर अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- फिर एडमिट कार्ड को चेक करें और डाउनलोड करें।
- आखिरी में एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ले लें।
ये भी पढ़ें-
सर्दियों में इसी समय ही क्यों बढ़ता है वायु प्रदूषण
भारत के सबसे पहले मुख्य सूचना आयुक्त कौन थे
Latest Education News