कोलकाता। कलकत्ता विश्वविद्यालय की कुलपति सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी ने बुधवार को बताया कि एक से 18 अक्टूबर तक विश्वविद्यालय के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान स्नातक और स्नात्कोत्तर स्तर की परीक्षाएं होंगी और परीक्षा परिणाम 31 अक्टूबर को आएगा। चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘जो लोग ऑनलाइन परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं उन्हें ईमेल या व्हाट्सऐप से प्रश्नपत्र भेजा जाएगा और उन्हें 24 घंटे के भीतर हार्ड कॉपी में अपनी उत्तर पुस्तिका अपने-अपने संस्थानों को देनी होगी।’’ स्नातक के छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच इस साल उनके ही शिक्षक करेंगे, जबकि इससे पहले उन्हें दूसरे संस्थानों में भेजा जाता था। पश्चिम बंगाल सरकार ने हाल ही में कहा था कि परीक्षाएं एक से 18 अक्टूबर के बीच होनी हैं और परिणाम 31 अक्टूबर तक घोषित किया जाना है।
Latest Education News