नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से सीए की परीक्षाएं 1 से 18 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। फाउंडेशन कोर्स, इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जाम की तारीख की भी घोषणा हो गई है। बता दें कि देश में 195 और राजस्थान में 9 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बता दें कि मई/जुलाई में होने वाली सीए परीक्षा-2020 को कोरोना वायरस के चलते रद्द कर दिया था। परीक्षा ऑफलाइन होगी।
इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू होगी और 25 अगस्त तक चलेगी। सीए की परीक्षा देश में 207 शहरों में आयोजित की जाएगी। जबकि विदेशों में ये परीक्षा 8 शहरों में आयोजित होगी। राजस्थान में पहली बार बूंदी, दौसा, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जालौर, झालावाड़, नागौर, राजसमंद और टोंक जिलों में नए परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।
फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 9, 11, 15 और 17 नवंबर को होगी। इंटरमीडिएट (आईपीसी) परीक्षा ग्रुप (1) 2,4,6 व 8 नवंबर को होगी। जबकि ग्रुप (2) परीक्षा 10 12 और 16 नवंबर को आयोजित की जाएगी।
परीक्षा का नाम और तारीख:
फाउंडेशन कोर्स- नवंबर 9, 11, 15 और 17, 2020
इंटरमीडिएट (आईपीसी) कोर्स एग्जामिनेशन ओल्ड स्कीम- नवंबर 2,4,6 और 8, 2020- ग्रुप I
नवंबर 10, 12, 16, 2020- ग्रुप II
इंटरमीडिएट कोर्स एग्जामिनेशन- न्यू स्कीम - नवंबर 2, 4, 6 व 8, 2020- ग्रुप I
नवंबर 10, 12, 16, 18, 2020- ग्रुप II
फाइनल कोर्स एग्जामिनेशन (ओल्ड एवं न्यू)- नवंबर 1, 3, 5 &, 2020- ग्रुप I
नवंबर 9, 11, 15 व 17, 2020- ग्रुप II
Latest Education News