BSEB Bihar Board Result 2021: बिहार बोर्ड इन छात्रों को दे रहा है दोबारा मौका, ट्वीट कर दी ये जरूरी जानकारी
BSEB Bihar Board Result 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने ट्वीट कर बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्रों के लिए विशेष सूचना जारी की है। बिहार बोर्ड ने 12वीं के कंपार्टमेंटल/स्पेशल एग्जाम में शामिल होने जा रहे छात्रों के लिए जानकारी देते हुए कहा है कि बिहार बोर्ड 12वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षाएं 29 अप्रैल से 10 मई 2021 तक आयोजित की जाएंगी। जो छात्र कंपार्टमेंटल एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं, वे सोमवार 05 अप्रैल से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 10 अप्रैल 2021 है। बता दें कि, इस बार कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 2,94,317 छात्र फेल हुए हैं।
कंपार्टमेंट एग्जाम में इन्हें मिलेगा मौका
छात्रों के कंपार्टमेंट एग्जाम के फॉर्म स्कूल के प्रिंसिपल को आधिकारिक वेबसाइट पर भरने होंगे। कंपार्टमेंट एग्जाम में वे छात्र शामिल हो सकेंगे जो एक या दो सब्जेक्ट्स में फेल हुए हों। कंपार्टमेंटल एग्जाम का परिणाम मई में घोषित हो सकता है। बिहार बोर्ड ने बीते 26 मार्च को कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए 13.4 लाख छात्रों का रिजल्ट जारी किया था।
बिहार बोर्ड एक स्पेशल एग्जाम भी करेगा आयोजित
कंपार्टमेंटल एग्जाम के अलावा, बिहार बोर्ड एक स्पेशल एग्जाम भी आयोजित करेगा। जिन छात्रों ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन किया था, लेकिन उनकी परीक्षा की फीस स्कूलों द्वारा जमा नहीं की गई थी, उन्हें स्पेशल एग्जाम के दौरान सभी विषयों में उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी। जो छात्र अपने परीक्षा फॉर्म में गलतियों के कारण बोर्ड परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सके थे, उन्हें भी स्पेशल एग्जाम में उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी।