A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा बढ़ा दी गई BSEB बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की रजिस्ट्रेशन डेडलाइन, कब आएंगे टाइम टेबल?

बढ़ा दी गई BSEB बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की रजिस्ट्रेशन डेडलाइन, कब आएंगे टाइम टेबल?

बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की रजिस्ट्रेशन डेडलाइन बढ़ा दी है। जो उम्मीदवार अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर सके हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।

BSEB बिहार बोर्ड की कक्षा...- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO BSEB बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की रजिस्ट्रेशन डेडलाइन बढ़ा दी गई

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने कक्षा 10वीं (मैट्रिक) व 12वीं (इंटरमीडिएट) की बिहार बोर्ड की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ा दी है। जो उम्मीदवार अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर सके हैं वे आधिकारिक वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com/ पर जाकर कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। याद रहे कि छात्रों को अब रजिस्ट्रेशन फीस के साथ लेट फीस देना होगा।

ये है अंतिम तारीख

आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 21 अक्टूबर तक बिहार बोर्ड कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा 2025 रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं। बिहार बोर्ड कक्षा 10, 12 रजिस्ट्रेशन 2025 के लिए भुगतान करने की अंतिम तारीख 19 अक्टूबर है।

बीएसईबी ने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बताया, "माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की लेट फीस के साथ तारीख 14-10-2024 से बढ़ाकर 21-10-2024 कर दी गई है। आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख 19-10-2024 है।"

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं रजिस्ट्रेशन 2025 फॉर्म छात्रों की ओर से संबंधित स्कूलों के प्रमुख द्वारा भरे जाएंगे। स्कूल अथॉरिटी को लॉग इन करने और फॉर्म भरने के लिए आवश्यक यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।

BSEB Class 10, 12 Registration 2025: हेल्पलाइन नंबर

बीएसईबी के अनुसार, बीएसईबी कक्षा 10 परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म में कठिनाइयों का सामना करने वाले छात्र, या परीक्षा शुल्क के भुगतान के संबंध में समस्याएँ, 0612-2230039 या 0612-2232074 पर आधिकारिक हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं।

कब आएगा बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं का टाइम टेबल 2025?

बिहार बोर्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर BSEB मैट्रिक और इंटर-बोर्ड परीक्षा टाइमटेबल 2025 जारी करेगा। BSEB मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2025 फरवरी में आयोजित होने की उम्मीद है, जिसमें लिखित परीक्षा से एक महीने पहले आंतरिक मूल्यांकन और व्यावहारिक परीक्षाएं निर्धारित की जाएंगी। इससे पहले, BSEB ने 7 दिसंबर, 2024 को कक्षा 10 और 12 के लिए बोर्ड परीक्षा टाइमटेबल 2024 की घोषणा की थी। मैट्रिक परीक्षाएं 15 फरवरी से 23 फरवरी, 2024 तक दो शिफ्टों में आयोजित की गईं, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 1 फरवरी, 2024 से हुईं।

ये भी पढ़ें:

अब होगी और भी बेहतरीन पढ़ाई! बनाए जाएंगे 3 AI सेंटर ऑफ एक्सिलेंस; आज शिक्षा मंत्री करेंगे घोषणा
इस राज्य में 17 अक्टूबर तक बंद किए गए सभी स्कूल व कॉलेज, जानें सरकार ने क्यों दिए हैं आदेश

Latest Education News