A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा BPSC 70वीं CCE परीक्षा के आंसर-की में 3 सवाल खारिज, जानें कैसे मिलेंगे इनके नंबर

BPSC 70वीं CCE परीक्षा के आंसर-की में 3 सवाल खारिज, जानें कैसे मिलेंगे इनके नंबर

BPSC 70वीं CCE परीक्षा के आंसर-की में 3 सवालों को हटा दिया गया है। पेपर में इन सवालों के जवाब गलत पाए गए। इसके अलावा, भी बीपीएससी ने उम्मीदवारों से आंसर-की पर आपत्ति मांगी है, जिसका जवाब 16 जनवरी से तक मांगा गया है।

BPSC 70 CCE prelims answer key out- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO BPSC 70वीं CCE परीक्षा

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने इंटेग्रेटेड 70वीं कंबाइंड कंपटेटिव एग्जाम को लेकर आंसर-की जारी कर दी है। इस आंसर-की में आयोग ने रीएग्जाम के 3 सवालों को रद्द कर दिया है। इसे लेकर आयोग ने कहा है कि हटाए गए सवालों के तय किए गए नंबर सभी उम्मीदवारों को सामान रूप से दिए जाएंगे। हालांकि जानकारी के लिए बता दें कि आयोग ने साफ किया है कि उसने 13 दिसंबर के पेपर में से कोई भी सवाल नहीं हटाया है। इस आंसर-की पर उम्मीदवारों से 16 जनवरी तक आपत्ति मांगी गई है। अगर छात्रों को किसी प्रश्न को लेकर किसी भी तरह की आपत्ति है तो वे सही जानकारी के साथ अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं।

नोटिस में क्या कहा गया?

आंसर-की जारी करने के दौरान आयोग ने कहा कि  एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्री.) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन राज्य के 911 परीक्षा केन्द्रों पर 13 दिसंबर 2024 को शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। बापू परीक्षा परिसर केन्द्र के रीएग्जाम भी 04 जनवरी 2025 को 22 एग्जाम सेंटर पर शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक सम्पन्न कराई गई। 

इन दोनों पेपरों की अंतरिम Answer Key जारी करते हुए उम्मीदवारों से दावा/आपत्ति की मांग दिनांक 16 जनवरी 2025 तक की गई है। आई आपत्ति पर सब्जेक्ट एक्सपर्ट की समिति द्वारा उम्मीदवारों के दावा/आपत्ति के निष्पादन के बाद निर्धारित प्रक्रियानुसार अन्तिम आदर्श कुंजी जारी की जाएगी। आगे कहा गया कि सवाल Delete यानी हटाए जाने की स्थिति में उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंक सभी उम्मीदवारों को दिए जाएंगे।

जो प्रश्न डिलीट किए गए

  • प्रश्न नंबर 13 को आयोग ने हटा दिया है (सेट-I-प्रश्न13,सेट-J-05,सेट-K-28,सेट-L-20)

इसका जवाब है है 2000 ई से पहले कर्क रेखा बिहार से होकर गुजरती थी, अब यह झारखंड से होकर जाती है। इसमें कोई भी विकल्प सही नहीं है इसलिए सवाल हटा दिया गया।

  • प्रश्न नंबर 79 में (सेट-I-प्रश्न-79,सेट-J-88,सेट-K-93,सेट-L-109)

इस सवाल का जवाब है उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड के अलग होने के बाद यूपी में बर्फबारी नहीं हुई। इसका भी कोई ऑप्शन सही नहीं है, इस कारण सवाल हटा दिया गया है।

  • प्रश्न नंबर 91 में (सेट-I-प्रश्न-91,सेट-J-82,सेट-K-97,सेट-L-08)

इसका जवाब है कि साल 2023 में कोई जनगणना नहीं हुई, 2023 में जारी किए गए आंकड़े महज एक अनुमान है और उन्हें जनगणना नहीं कहा जा सकता। कोविड के कारण साल 2021 में जनगणना नहीं हो सकी और अब यह 2025 में होने की संभावना है। इसमें भी कोई ऑप्शन सही नहीं, इस कारण यह प्रश्न भी हटा दिया गया।

Latest Education News