नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते हुए केस को देखते हुए केंद्र सरकार ने CBSE की 10वीं की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इंडिया टीवी से फोन पर बातचीत के दौरान यह जानकारी दी है। इतना ही नहीं शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि CBSE की 12वीं कक्षा की परीक्षा को भी 30 मई तक स्थगित करने का फैसला किया गया है और 1 जून को इसके बारे में नया शेड्यूल जारी हो सकता है। 1 जून को ही फैसला होगा कि परीक्षा रद्द होगी या नए सिरे से कराई जाएगी।
आज पीएम मोदी ने शिक्षा मंत्री के साथ बैठक की। उसी दौरान बोर्ड परीक्षा को लेकर हुईं बैठक में अधिकारियों का सुझाव था कि 12th और 10th की परीक्षाओं को किया जाना चाहिए , लेकिन पीएम ने सबके सुझाव सुनने के बाद कहा कि बच्चे पहलें ही COVID में बहुत नुक़सान और परेशानी झेल चुके हैं इसलिए 10th की परीक्षाओं को कैन्सल किया जाना चाहिए और 12th को परीक्षा को पो किया जाये ।
Latest Education News