नई दिल्ली: Chhattisgarh Board Exams 2021: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के 11 वर्षीय एक बच्चे को वर्तमान अकादमिक सत्र में कक्षा दस की बोर्ड परीक्षा देने की अनुमति दी गई है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. राज्य के जन संपर्क विभाग के अधिकारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा पांच के छात्र लिवजोत सिंह अरोड़ा को उसकी ‘आईक्यू' रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा में उपस्थित होने की अनुमति प्रदान की गई है.
अधिकारी ने कहा, “राज्य में संभवतः यह पहला मामला है जब 12 साल से कम उम्र के किसी बच्चे को कक्षा दस की परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जा रहा है.” आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, लिवजोत ने बोर्ड को आवेदन सौंपा था कि वह सत्र 2020-21 के लिए कक्षा दस की बोर्ड परीक्षा देना चाहता है. विज्ञप्ति में बताया गया कि दुर्ग जिला अस्पताल में बच्चे के आईक्यू की जांच की गई, जिसमें पता चला कि उसका आईक्यू 16 साल के लड़के के बराबर है.
वहीं 2 फरवरी को cbse 10, 12th की डेटशीट जारी कर दी गई है। बोर्ड परीक्षाओं के लिए इस बार देश भर में पिछली बार के मुकाबले कहीं अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। बोर्ड परीक्षाओं के दौरान यदि कोई भी छात्र तनाव महसूस करता है तो वह 'मनोदर्पण' पोर्टल के साथ-साथ हेल्पलाइन नंबर 844-844-0632 का उपयोग कर सकता है।
इस वर्ष सीबीएसई ने यह भी निर्णय लिया है कि 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए प्रायोगिक परीक्षाओं को कराने की अंतिम तिथि, संबंधित कक्षा की लिखित परीक्षाओं की अंतिम तिथि के सतुल्य होगी। साथ ही यह भी तय किया गया है कि आगामी परीक्षाओं के लिए अधिक परीक्षा केंद्र बनाये जाएंगे, ताकि छात्र परीक्षा केंद्रों तक आसानी से पहुंच सकें।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, " 'शिक्षा के साथ सुरक्षा' के सिद्धांत का पालन करते हुए सीबीएसई हर छात्र की सुरक्षा और सुरक्षा के लिए विभिन्न उपायों को अपनाएंगे। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि बोर्ड परीक्षाएं, जेईई और नीट की परीक्षाओं जैसी समान दक्षता के साथ आयोजित की जाएंगी।
Latest Education News