A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा BITSAT 2023: जल्दी करें! BITSAT में रजिस्ट्रेशन के लिए आज अंतिम दिन, ऐसे करें आवेदन

BITSAT 2023: जल्दी करें! BITSAT में रजिस्ट्रेशन के लिए आज अंतिम दिन, ऐसे करें आवेदन

BITSAT में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आज अंतिम दिन हैं। जो उम्मीदवार बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस पिलानी में पढ़ना चाहते हैं, वे जल्दी आवेदन कर दें क्योंकि आज रजिस्ट्रेशन करने के लिए आखिरी दिन है।

BITSAT- India TV Hindi Image Source : BITSAT.CBEXAMS.COM BITSAT 2023

BITSAT 2023: बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस पिलानी में पढ़ना चाहते हैं तो ये आपके लिए बढ़िया और अंतिम मौका है। बता दें कि आज, 9 अप्रैल को BITS प्रवेश परीक्षा या BITSAT 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन बंद कर देगा। जो इच्छुक उम्मीदवार इन संस्थान में पढ़ना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट bitsadmission.com पर अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं। पिलानी, गोवा और हैदराबाद में बिट्स परिसरों में स्नातक इंजीनियरिंग, फार्मेसी और कुछ एकीकृत पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।

दो बार आयोजित होती है प्रवेश परीक्षा

बता दें कि प्रवेश परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। बिटसैट 2023 सत्र 1 22 से 26 मई और 18 से 22 जून तक आयोजित किया जाएगा। एक उम्मीदवार एक वर्ष में अधिकतम दो बार परीक्षा में शामिल हो सकता है। दोनों सत्रों के लिए पंजीकरण आज समाप्त हो रहा है। सेशन 1 या दोनों का विकल्प चुनने वाले उम्मीदवारों को शाम 5 बजे तक आवेदन करना होगा।

BITSAT 2023 का करेक्शन या एडिट विंडो 16 अप्रैल 20, 2023 से सक्रिय रहेगा। ध्यान दें कि करेक्शन विंडो के दौरान, उम्मीदवारों को रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को बदलने या एडिट करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इन विवरणों का संचार उद्देश्यों के लिए प्रवेश प्रक्रिया के दौरान उपयोग किया जाएगा।

Click here to the Apply for BITSAT 2023.

Latest Education News