Bihar STET Result 2024: कब आएगा बिहार सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का रिजल्ट? बोर्ड अध्यक्ष ने खुद दी जानकारी
बिहार सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का रिजल्ट कब आएगा, ये सोच कर लाखों उम्मीदवार इस रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
बिहार सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के रिजल्ट का इंतजार जल्द खत्म होगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(BSEB) जल्द ही बिहार STET परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है कि एसटीईटी का रिजल्ट अगले हफ्ते तक जारी कर दिया जाएगा। यह जानकारी उन्होंने सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट घोषित करते समय दी है। रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bsebstet2024.com/login. पर जाकर देख सकते हैं।
लाखों उम्मीदवार हुए शामिल
एसटीईटी पेपर-1 की परीक्षा में 3,59,489 उम्मीदवार और पेपर-2 में 2,37,442 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिन्हें बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार है। बता दें कि इन दोनों पेपर्स की ANSWER KEY पहले ही जुलाई में जारी की जा चुकी है।
एसटीईटी परीक्षा 11 जून से 19 जून तक दो शिफ्टों में आयोजित हुई थी। पेपर कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के रूप में तय किए गए केंद्रों पर कराई गई थी। बता दें कि एसटीईटी परीक्षा में दो पेपर होते हैं:
- पेपर-1: यह परीक्षा माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की भर्ती के लिए होती है।
- पेपर-20: यह परीक्षा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की भर्ती के लिए होती है।
क्वालीफाइंग नंबर
एसटीईटी में पास होने के लिए हर कैटेगरी के उम्मीदवार को न्यूनतम अंक लाने होते हैं, जो पहले ही बोर्ड द्वारा निर्धारित किए गए हैं:
- जनरल कैटेगरी और दूसरे राज्य के उम्मीदवार के लिए: 75 नंबर
- पिछड़ा वर्ग के लिए : 68.25 नंबर
- ईडब्लूएस के लिए: 63.75 नंबर
- ओबीसी के लिए: 60 नंबर
- एससी/एसटी के लिए: 60 नंबर
- महिला और दिव्यांग के लिए : 60 नंबर
अन्य जानकारी
जानकारी दे दें कि बिहार एसटीईटी एक क्वालीफाइंग परीक्षा है, जिसके जरिए अभ्यर्थियों को राज्य में टीचन बनने का मौका मिलता है। यह परीक्षा बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा आयोजित की जाती है। परीक्षा पास होने के बाद उम्मीदवारों को एसटीईटी पास का सर्टिफिकेट दिया जाता है, जो लाइफटाइम के लिए वैलिड रहता है।
ये भी पढ़ें:
दिल्ली के बाद इस राज्य में भी बंद किए गए कक्षा 5वीं तक के सभी स्कूल, सरकार ने इस कारण लिया फैसला