A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा आज जारी होने वाले हैं बिहार डीईएलईडी का एडमिट कार्ड, यहां जानें कब से शुरू हो रहे एग्जाम

आज जारी होने वाले हैं बिहार डीईएलईडी का एडमिट कार्ड, यहां जानें कब से शुरू हो रहे एग्जाम

Bihar DElEd admit card 2024: बिहार डीईएलईडी के लिए एडमिट कार्ड आज कभी जारी हो सकती है, जो उम्मीदवार इस बार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वे जारी होने के बाद इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar DElEd admit card 2024- India TV Hindi Image Source : FILE Bihar DElEd admit card 2024

बिहार डीईएलईडी की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो ये खबर आपके काम की है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर बिहार DELED परीक्षा 2024 के एग्जाम शेड्यूल की घोषणा की है। शेड्यूल के मुताबिक, बिहार DELED एडमिट कार्ड आज, 23 मार्च को जारी किया जाएगा। जानकारी दे दें इसकी परीक्षा 30 मार्च से 28 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी।

जिन उम्मीदवारों ने बिहार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (DELEd) एंट्रेंस 2024 के लिए आवेदन किया है, वे अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर लॉग इन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

दो पालियों में होगी परीक्षा

बीएसईबी बिहार डीएलएड परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। फिजिकल रूप से अक्षम उम्मीदवारों को परीक्षा पूरी करने के लिए अतिरिक्त 50 मिनट मिलेंगे।

इन जिलों में होगी परीक्षा 

इसके लिए एग्जाम पटना, भोजपुर, भागलपुर, सारण (छपरा), सीवान, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया सहित राज्य भर के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आम चुनाव के कारण परीक्षा 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को नहीं होगी।

बीएसईबी बिहार डीएलएड परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी, जिसमें 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होगा। गलत उत्तरों के लिए कोई नंबर नहीं कटेगा।

BSEB Bihar DElEd Admit Card 2024: ऐसे करें डाउनलोड

बीएसईबी बिहार डीएलएड एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए चरणों का पालन करना चाहिए।

सबसे पहले बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।

फिर होमपेज पर, “बीएसईबी बिहार डीएलएड एडमिट कार्ड 2024” पर क्लिक करें।

अब एक नई विंडो खुलेगी, लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे यूजर आईडी और पासवर्ड डालें।

इसके बाद बीएसईबी बिहार डीएलएड एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर दिखाने लगेगा।

अंत में एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।

ये भी पढ़ें:

यूपी बोर्ड के तहत पढ़ेंगे अब मदरसे के छात्र, हाईकोर्ट ने एजुकेशन एक्ट को असंवैधानिक बता कर योगी सरकार को दिए निर्देश
ग्रेजुएशन करने जा रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर, एनटीए ने सीयूईटी में जोड़े 2 नए सब्जेक्ट

Latest Education News