बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए एक जरूरी टाइम टेबल जारी किए हैं। बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बीएसईबी कक्षा 10 (सेंट-अप) परीक्षा की डेट शीट जारी कर दिए है। बोर्ड द्वारा जारी डेटशीट के अनुसार, कक्षा 10वीं सेंट-अप परीक्षा 2023 23 नवंबर से 27 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षा 22 नवंबर को होगी।
10 नवंबर से 15 नवंबर तक मिलेगा
यदि छात्र सेंट-अप परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं या असफल हो जाते हैं, तो ऐसे छात्रों को वार्षिक परीक्षा 2024 में शामिल होने से वंचित कर दिया जाएगा। सेंट-अप परीक्षा के प्रश्न पत्र सभी जिला शिक्षा अधिकारी और स्कूल प्राचार्य को भेजे जाएंगे या प्रतिनिधि को 10 नवंबर से 15 नवंबर तक जिला कार्यालय से प्राप्त करना होगा।
यहां देखें एग्जाम डेट
एग्जाम 23 नवंबर से शुरू होंगे और 27 नवंबर तक चलेंगे। ये दो पालियों में आयोजित किए जाएंगे। 23 नवंबर को 01-हिंदी 102 बगला, 100-उर्दू और 104- मैथली, वहीं, दूसरे शिफ्ट में 105- संस्कृत, 106-हिंदी, 107- अरबी, 108-पारसी, 109 भोजपुर आयोजित किए जाएंगे।
24 नवंबर को पहली पाली में 112- साइंस और 125- म्जूजिक की परीक्षा होगी। साथ ही दूसरे पाली में 111- सोशल साइंस के पेपर होंगे।
25 नवंबर को 110- मैथमेटिक्स, 126 होम साइंस(केवल दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों के लिए) की परीक्षा होगी। वहीं, दूसरी पाली में 113- इंग्लिश(सामान्य) आयोजित होंगे।
27 नवंबर को पहली पाली में 114- हायर मैथेमिटिक्स, 115 कामर्स, 116- इकोनॉमिक्स, 121 पारसी, 122- संस्कृत, 123- अरबी और 124- मैथली, 117 फाइन आर्ट्स, 118- होम साइंस, 116- डांस और 120- म्यूजिक के पेपर होंगे। वहीं, दूसरी पाली में 127- सिक्योरिटी, 128- ब्यूटिशियन, 129- टूरिज्म, 130- आटोमोबाइल, 132- इलेक्ट्रानिक्स एंड एच/डब्ल्यू, 133 ब्यूटी एंड वेलनेस, 134- टेलीकॉम और 135- आईटी/आईटीज् के पेपर आयोजित होंगे।
Click here for the Notification
ये भी पढ़ें:
दिल्ली में 10वीं और 12वीं को छोड़कर क्लास 6 के ऊपर की सभी कक्षाएं होंगी ऑनलाइन, बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए लिया फैसला
Latest Education News