सीबीएसई बोर्ड , यूपी बोर्ड समेत कई राज्यों के बोर्डों ने अपनी बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है। अब बिहार बोर्ड के छात्रों को कक्षा 10वीं-12वीं के लिए डेटशीट का इंतजार है। ऐसे में जानकारी दे दें कि बिहार बोर्ड ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन (BSEB) जल्द ही बोर्ड परीक्षा की डेटशीट को लेकर कोई फैसला ले सकता है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नवंबर के अंत में कभी भी बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं (मैट्रिक) और कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए तारीख की घोषणा कर देंगे।
UP, CBSE की जारी हो चुकी डेटशीट
जानकारी दे दें कि हाल ही में अभी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE), ओडिशा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु बोर्ड ने अपनी बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइमटेबल जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी। वहीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। अब बिहार बोर्ड के छात्रों को डेटशीट का इंतजार है।
कहां देख सकेंगे डेटशीट?
डेटशीट जारी कर देने के बाद छात्र टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देख पाएंगे। वहीं, बोर्ड अपने आधिकारिक एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर भी बोर्ड परीक्षा की डेट शीट शेयर करेगा।
कब से शुरू हो सकते हैं एग्जाम?
आमतौर पर बिहार बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम जनवरी में और थ्योरी परीक्षा फरवरी में आयोजित करता है। पिछली 2024 परीक्षा में भी बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में आयोजित की गईं थीं। इस परीक्षा के लिए डेटशीट 4 दिसंबर 2023 को जारी किया गया था। ऐसे में कहा जा रहा कि इस बार भी दिसंबर के पहले ही डेटशीट जारी कर दी जाएगी। इस बार माना जा रहा कि बिहार बोर्ड परीक्षा में करीबन 20 लाख से ज्यादा छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
इस राज्य में सरकार ने इन जिलों में स्कूलों को फिर खोलने का फैसला रद्द किया, जानें क्या रही वजह
Latest Education News