IGNOU BEd & OPENMAT 2021: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU)से अगर आप बीएड करना चाहते हैं तो उसके लिए प्रक्रिया आज से शुरू होने जा रही है। IGNOU के BEd & OPENMAT 2021 कार्यक्रम के लिए आज से पंजीकरण शुरू होने जा रहा है। IGNOU से बीएड करने के इच्छुक अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। IGNOU में BEd कोर्स हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है और दो साल का है। आवेदन करने लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को IGNOU की वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक करना होा। प्रवेश परीक्षाएं 11 अप्रैल को आयोजित की जाएंगी।
IGNOU से BEd के 2 वर्ष के कोर्स के लिए 55 हजार रुपए की फीस देनी होगी और कोर्स 5 साल से पहले खत्म करना जरूरी है। स्नातक परीक्षा में 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए, SC/ST/OBC वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए स्नातक परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक जरूरी हैं।
Latest Education News