आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (AACCC) आयुष नीट पीजी 2023 काउंसलिंग की तीसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया आज 9 नवंबर, 2023 से शुरू करेगी। जो उम्मीदवार इस राउंड की काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं, वे AACCC की आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, उम्मीदवार 13 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं यानी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 13 नवंबर, 2023 को समाप्त होगी। इसके बाद विकल्प भरना 10 नवंबर से शुरू होगा और 13 नवंबर, 2023 को बंद हो जाएगा।
कब आएगा रिजल्ट?
वहीं, सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 14 नवंबर से 15 नवंबर, 2023 तक की जाएगी, जबकि रिजल्ट 16 नवंबर, 2023 को घोषित किया जाएगा। उम्मीदवार 17 नवंबर से 24 नवंबर, 2023 तक आवंटित संस्थान में रिपोर्ट कर सकते हैं।
AYUSH NEET PG 2023 Counselling: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।
उम्मीदवार सबसे पहले AACCC की आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर उपलब्ध AACCC NEET PG काउंसलिंग 2023 राउंड 3 लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन करने के लिए जरूरी डिटेल भरना होगा।
एक बार हो जाने के बाद, एप्लीकेशन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
फिर सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
अब आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एएसीसीसी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
एनआईटी पटना में ग्रेजुएट व 12वीं पास के लिए नॉन टीचिंग पदों पर निकली भर्ती, मिलेगी 34 हजार से ज्यादा सैलरी
होम्योपैथी डॉक्टर बनने के लिए कौन-सा कोर्स करना पड़ता है?
Latest Education News