असम में राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड कल यानी 9 फरवरी, 2023 को असम पुलिस एडमिट कार्ड 2022 जारी करेगा। जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने वाले है, जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकते हैं। 2850 विभिन्न पदों के लिए एडमिट कार्ड एसएलपीआरबी की आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जारी किया जाएगा।
बता दें कि फॉरेस्टर ग्रेड I, फॉरेस्ट गार्ड, एएफपीएफ कांस्टेबल, ड्राइवर कांस्टेबल और ड्राइवर पदों के लिए पीएसटी और पीईटी के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) 13 फरवरी, 2023 से शुरू होगा। उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड में ही एग्जाम सेंटर का जिक्र किया जाएगा।
Assam Police Admit Card 2022: ऐसे करें डाउनलोड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल चरणों का पालन कर सकते हैं।
सबसे पहले एसएलपीआरबी की आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर उपलब्ध असम पुलिस एडमिट कार्ड 2022 लिंक पर क्लिक करें।
अब लॉगिन डिटेल डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लग जाएगा।
अब इस एडमिट कार्ड को चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
इसके बाद आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) उन पदों के लिए आयोजित की जाएगी जहां पीईटी में क्रमशः पुरुषों और महिलाओं के लिए 3200 मीटर और 1600 मीटर की दौड़ शामिल है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एसएलपीआरबी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-
खुशखबरी! मॉपअप राउंड के लिए NEET की क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल घटी, घटकर हुई इतनी
नवोदय विद्यालय में कैसे होता है एडमिशन, कैसे भरेंगे फॉर्म? जानें यहां सबकुछ
Latest Education News